
Location: पलामू
मेदिनीनगर। उंटारी रेलवे स्टेशन से 31 जुलाई को लापता हुई दो वर्षीय बच्ची को जीआरपी थाना की पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस सराहनीय कार्य में समाजसेवी शैलेश चंद्रवंशी की अहम भूमिका रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के अमझोर थाना अंतर्गत सरैया गांव निवासी हलचल राठौर की पत्नी अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ राय रेलवे स्टेशन से पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में उंटारी रोड रेलवे स्टेशन पर उनकी बच्ची लापता हो गई।
बच्ची के गुम होने की सूचना पर परिजनों ने तत्काल डालटनगंज जीआरपी थाना और समाजसेवी शैलेश चंद्रवंशी को जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और शैलेश चंद्रवंशी ने तत्काल खोजबीन शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को उत्तर प्रदेश के कोण रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया।
बाद में बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची के सकुशल मिलने पर परिजनों ने जीआरपी थाना की पुलिस और समाजसेवी शैलेश चंद्रवंशी के प्रति आभार प्रकट किया।