
Location: पलामू
घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी कर रहे है जांच पड़ताल
मेदिनीनगर।नावाबाजार थाना क्षेत्र के रजहरा गांव में शुक्रवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो भाइ खुशरू राम और रवि राम के पत्नी के बीच झगड़ा हो गया।इसी बीच रवि राम की पत्नी ललिता देवी ने अपनी गोतनी रजनी देवी के मट्टी के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद भुक्तभोगी खुशरू राम की पत्नी रजनी देवी इस मामले को लेकर नावाबाजार थाना पहुंची।नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव पीड़ित महिला के मामले को सुनकर हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया।थाना प्रभारी खुद रजहरा गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए है।वही पीड़ित महिला रजनी देवी ने बताया कि अभी बारिश का मौसम है और हमारा मिट्टी का पूरा घर चू रहा है। ऐसी स्थिति में रवि राम की पत्नी ललिता देवी के द्वारा मेरे घर को उजाड़ दिया गया।महिला ने बताया की बार-बार मना करने पर भी ललिता नहीं मान रही और मेरे मिट्टी के घर को बर्बाद कर रही थी।