
Location: Meral
मेराल प्रखंड के मकुना टोला निवासी मोहम्मद साबिर हुसैन (उम्र 35 वर्ष) का असाध्य रोग के कारण निधन हो गया। परिवार के अनुसार, उनका टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई में पिछले कुछ महीनों से इलाज चल रहा था। लेकिन 26 तारीख की रात इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।
साबिर के असामयिक निधन से परिवार गहरे संकट में है। वे अपने पीछे पत्नी सबीना, 13 वर्षीय बेटी अफरीना खातून और 11 वर्षीय बेटे अली शेर अंसारी को छोड़ गए। परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले में भी शोक का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि साबिर हुसैन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में पंचायत सचिव के रूप में पार्टी के लिए काम कर चुके थे। उनके निधन से पार्टी और स्थानीय समुदाय को गहरी क्षति हुई है।
परिवार को इस कठिन समय में आर्थिक और भावनात्मक मदद की आवश्यकता है। ग्रामीणों और पार्टी के सदस्यों ने उनकी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।