
मेदिनीनगर।लेस्लीगंज थाना की पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियार और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस संबंध में लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि कल दिनांक-16.05.2025 को लेस्लीगंज थाना प्रभारी के गुप्त सूचना के आधार समय करीब 13.20 बजे स०अ०नि० अजय कुमार, आ0-1552 बबन यादव, आ0-114 धिरेन्द्र कुमार गृह रक्षक चालक 11815 रेहान अहमद सभी लेस्लीगंज थाना रिजर्व गार्ड के साथ अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी में प्रस्थान किये थे जैसे ही पुलिस बल ग्राम-ढेला चौक से आगे ग्रामीण बैंक के पास स्थित बाबु हेयर कटिंग सैलुन दुकान पहुँचा तो देखा कि तीन लड़का पुलिस गाडी देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे साथ में रहे सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड लिया गया। पकडाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर इन्होने अपना नाम 1. अंकेश भुईयाँ 25 वर्ष पिता- प्रमोद भुईया सा०- सतौआ थाना- पाटन (2) कुलदीप कुमार उम्र-18 वर्ष पिता जंगी भुईयाँ, (3) जितेन्द्र भुईयाँ उम्र 18 वर्ष पिता लालधारी भुईयाँ दोनों सा०- अखौरी पतरा, थाना- लेस्लीगंज जिला पलामू बताया जितेन्द्र भुईयाँ के दाहिने कमर से एक देशी कट्टा जिसके बट पर लाल रंग का मौली धागा बन्धा हुआ एवं उसमें एक जिन्दा कारतुस लोड किया हुआ है एवं उसी के जिन्स पैंट के आगे के पैकेट से एक काला रंग का इंफिनिक्श कम्पनी का स्मार्ट फोन बरामद हुआ इस मोबाईल फोन में अवैध हथियार के साथ जितेन्द्र भुईयाँ का बहुत सारे फोटो भी मिला है एवं कुलदीप कुमार के जिन्स पैंट के पिछले दाहिना पैकट में रखे पर्स से एक जिन्दा कारतुस मिला एवं उनलोगों के द्वारा उपयोग किये गये काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल रजि०-जेएच03के 2136 को भी जप्त किया गया है।पकड़े गए व्यक्तियों के पास से पुलिस ने
एक देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतुस,इंफिनीक्श कम्पनी का स्मार्ट फोन,एक अपाची मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं०-जेएच03के 2136 बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्त में
(1) अंकेश भुईयों 25 वर्ष पिता- प्रमोद भुईया सा०- सतौआ थाना- पाटन, जिला- पलामू।
(2) कुलदीप कुमार उम्र-18 वर्ष पिता- जंगी भुईयाँ,(3) जितेन्द्र भुईयाँ उम्र-४ वर्ष पिता- लालधारी भुईयाँ दोनों सा०- अखौरी पतरा, थाना- लेस्लीगंज जिला – पलामू का नाम शामिल है।छापामारी अभियान में लेसलीगंज थाना प्रभारी राजु कुमार गुप्ता,एएसआई अजय कुमार,पुलिस जवान बबन यादव,धिरेन्द्र कुमार,चालक रेहान अहमद शामिल थे।