
Location: पलामू
एक महिला की हालत गंभीर दूसरे की स्थिति सामान्य
मेदिनीनगर।हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी सुनील भुइयां की पत्नी ललता कुमारी उम्र 30 वर्ष घर में अपने पति से झगड़ा कर जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास की। जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए हरिहरगंज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी और लातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के गढ़वा ताड़ गांव निवासी विशाल कुमार की पत्नी पायल देवी उम्र 30 वर्ष मानसिक तनाव आकर घर में रखें दवा का सेवन कर ली।जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर दोनों के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लिया।